कोलकाता, 23 जून (भाषा) भारतीय मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा के साथ इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम मोहन बागान सुपर जायंट्स ने पांच साल का करार किया है।
पच्चीस साल का यह फुटबॉल खिलाड़ी इससे पहले सात साल तक दो बार की आईएसएल चैम्पियन चेन्नइयिन एफसी की टीम का अहम सदस्य था।
क्लब ने ट्रांसफर शुल्क का खुलासा किए बिना कहा, ‘‘ भारतीय टीम के प्रमुख मिडफील्डरों में से एक अनिरुद्ध थापा अब मोहन बागान सुपर जायंट्स की जर्सी में नजर आएंगे। क्लब ने इस खिलाड़ी के साथ पांच साल का अनुबंध किया है।’’
माना जा रहा है कि यह करार लगभग तीन करोड़ रुपये का है जो किसी भारतीय खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी रकम का करार है।
क्लब ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर थापा का एक वीडियो भी जारी किया जिसमें वह सात नंबर के साथ टीम की जर्सी पहने हुए है।
थापा ने 2017 में भारत के लिए पदार्पण किया था और वह तभी से राष्ट्रीय टीम के अहम सदस्य है।
चेन्नईयिन एफसी के लिए 103 मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ मैं आईएसएल चैंपियन मोहन बागान के प्रतिनिधित्व को लेकर वास्तव में खुश हूं। मैं प्रतिष्ठित हरे और मरून रंग की जर्सी को पहनने के लिए उत्सुक हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा और प्रशंसकों को खुश करूंगा।’’
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत महिला-वेस्टइंडीज महिला स्कोर
1 hour ago