कोलकाता, 28 अप्रैल ( भाषा ) मोहन बागान ने इंडियन सुपर लीग में दोहरे खिताब की दौड़ में खुद को बरकरार रखते हुए ओडिशा एफसी को रविवार को औसत के आधार पर 3 . 2 से हराया ।
भुवनेश्वर में सेमीफाइनल का पहला चरण 1 . 2 से गंवाने के बाद बागान ने आक्रामक शुरूआत करते हुए 22वें मिनट में जेसन कमिंग्स के गोल पर बढत बना ली । इसके बाद सहल अब्दुल समद ने 93वें मिनट में विजयी गोल दागा ।
मोहन बागान ने इसी मैदान पर मुंबई सिटी एफसी को 2 . 1 से हराकर लीग विनर्स शील्ड जीती थी ।
आईएसएल के इतिहास में कोई टीम दोहरे खिताब नहीं जीत सकी है । अब बागान की नजरें इस रिकॉर्ड पर है जिसके लिये फाइनल में उसका सामना मुंबई सिटी या एफसी गोवा से होगा ।
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)