Mohammed Siraj vs Travis Head | Mohammed Siraj has been fined by ICC

Mohammed Siraj vs Travis Head: मोहम्मद सिराज पर चला ICC की कार्रवाई का डंडा.. ट्रेविस हेड की तरफ किया था इशारा, अब मिली ये बड़ी सजा

Mohammed Siraj vs Travis Head ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान सिराज और हेड की बीच गहमा-गहमी हुई थी, उसी घटना के संदर्भ में यह फ़ैसला लिया गया है। इसके अलावा सिराज और हेड के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक-एक डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ा गया है।

Edited By :  
Modified Date: December 9, 2024 / 08:55 PM IST
,
Published Date: December 9, 2024 8:55 pm IST

Mohammed Siraj has been fined 20 per cent of his match fees: एडिलेड: पिछले दिनों टीम इण्डिया को कंगारुओं के हाथों एडिलेड टेस्ट में करारी शिकस्त पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने इस दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए भारत को 10 विकेट से हरा दिया था।

वही इस मुकाबले में आक्रामक रुख अपनाने पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर उनके मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है, जबकि ट्रैविस हेड को चेतावनी दी गई है। यह कार्रवाई ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद की गई है।

Read More: खेलों को बढ़ावा देने और निष्पक्ष चयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कानून बनाएगा पंजाब

Mohammed Siraj has been fined 20 per cent of his match fees: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान सिराज और हेड की बीच गहमा-गहमी हुई थी, उसी घटना के संदर्भ में यह फ़ैसला लिया गया है। इसके अलावा सिराज और हेड के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक-एक डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ा गया है। यह दोनों खिलाड़ियों के पिछले 24 महीनों में पहला अपराध था।

ICC के बयान के अनुसार, सिराज को ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो “ऐसी भाषा, हरक़त या इशारे के इस्तेमाल से संबंधित है, जो किसी बल्लेबाज़ को आउट होने पर अपमानजनक महसूस हो या आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए उकसाए।”

Mohammed Siraj has been fined 20 per cent of his match fees: वहीं हेड को ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.13 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो “किसी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ़, अंपायर या मैच रेफ़री के ख़िलाफ़ दुर्व्यवहार” से संबंधित है। यह आरोप मैदानी अंपायर क्रिस गैफनी और रिचर्ड इलिंगवर्थ, तीसरे अंपायर रिचर्ड केटलबरो और चौथे अंपायर फिलिप गिलेस्पी ने लगाए थे।

Border-gavaskar trophy 2024 latest Updates

(FAQ)

1. मोहम्मद सिराज पर जुर्माना क्यों लगाया गया?
मोहम्मद सिराज पर जुर्माना ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करने के लिए लगाया गया, जिसमें उन्होंने आक्रामक भाषा और इशारों का इस्तेमाल किया, जो बल्लेबाज़ को अपमानित महसूस करवा सकता है।

2. ट्रैविस हेड को क्या सज़ा दी गई?
ट्रैविस हेड को ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.13 का उल्लंघन करने के लिए चेतावनी दी गई और उनके रिकॉर्ड में एक डिमेरिट प्वाइंट जोड़ा गया।

3. डिमेरिट प्वाइंट क्या है?
डिमेरिट प्वाइंट एक अनुशासनात्मक रिकॉर्ड है। अगर किसी खिलाड़ी के 24 महीने के भीतर चार या अधिक डिमेरिट प्वाइंट हो जाते हैं, तो उन्हें सस्पेंशन प्वाइंट में बदला जा सकता है, जिसके परिणामस्वरूप खिलाड़ी को मैच से प्रतिबंधित किया जा सकता है।

Read Also: Big upset in WTC Points Table: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अंकतालिका में बड़ा उलटफेर.. भारत या ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि ये देश पहुंचा टॉप पर..

4. सिराज और हेड के बीच क्या घटना हुई थी?
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान सिराज और हेड के बीच गहमा-गहमी हुई थी, जिसमें दोनों ने आक्रामक रुख अपनाया। इसी घटना के चलते दोनों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई।

5. ICC की आचार संहिता का उद्देश्य क्या है?
ICC की आचार संहिता का उद्देश्य खिलाड़ियों और मैच के अन्य सदस्यों के व्यवहार को नियंत्रित करना और खेल की मर्यादा बनाए रखना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers