नई दिल्ली: Mohammed Shami in Team for BGT? भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावास्कर टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। ये प्रतियोगिता ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेला जाना है। लेकिन प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को एक के बाद एक कई झटके लगते जा रहे हैं। पहले तो अंगूठे में फ्रैक्चर के चलते बाहर हो गए हैं तो अब ये खबर आ रही है कि रोहित शर्मा भी पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। बताया जा रहा है किे अब टीम में देवदत्त पडीक्कल को शामिल किया जाएगा।
Mohammed Shami in Team for BGT? मिली जानकारी के अनुसार टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पर्थ टेस्ट मैच से पहले जमकर अभ्यास कर रहे थे। जबकि उन्हें अभ्यास सत्र में अंगूठे में चोट आ गई, जिसके चलते अब उनका पहले टेस्ट मैच में खेलना बेहद ही मुश्किल लग रहा है। बताया जा रहा है कि अब देवदत्त पडीक्कल को रोका गया है और गिल की जगह पहले टेस्ट मैच के लिए पडीक्कल को भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। गिल को दूसरे टेस्ट मैच से पहले फिट हो पाते हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी। गिल के चोटिल होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडीक्कल।
Follow us on your favorite platform: