नई दिल्ली: Mohammed Shami in BGT Latest News भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने में 24 घंटे से कम का समय रह गया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में होगी। मैच से पहले आज टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा पहले मैच में खेलते नहीं नजर आएंगे, क्योंकि वो 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने हैं और फिलहाल परिवार के साथ अपना समय बिता रहे हैं। वहीं, मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने इस बात का भी खुलासा कर दिया कि मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के टीम इंडिया में वापसी करेंगे या नहीं?
Mohammed Shami in BGT Latest News मोहम्मद शमी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि ‘शमी भाई ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है, और वह इस टीम का बहुत अहम हिस्सा हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैनेजमेंट उनके ऊपर नजर गड़ाए हुए है, उम्मीद करते हैं कि चीजें ठीक रहें और हो सकता है आप उन्हें ऑस्ट्रेलिया में देख पाएं।’
बता दें कि शमी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था। इसके बाद से वह इंजरी और सर्जरी के चलते टीम से बाहर रहे हैं, हाल में उन्होंने रणजी ट्रॉफी के साथ प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की थी। जहां बंगाल की ओर से उन्होंने सात विकेट भी चटकाए थे।
वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कप्तान रोहित शर्मा और शमी साथ में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे और एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया से जुड़ेंगे। पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जा रहा है, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा। ऐसे में पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच काफी लंबा गैप है। एडिलेड में खेला जाने वाला सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट होगा।
खबर खेल बीजीटी भारत रोहित दो
2 hours agoखबर खेल बीजीटी भारत रोहित
2 hours agoमोहन बागान ने हैदराबाद एफसी को 3-0 से हराया
9 hours agoएचआईएल : यूपी रूद्राज ने सूरमा हॉकी क्लब को 3-0…
9 hours ago