नई दिल्ली। Mohammed Shami Fainted in Gym : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शर्मी इस समय टीम से बाहर चल रहे हैं। टीम में वापसी के लिए वह फिट रहे इसलिए जिम में पसीना भी बहा रहे हैं। लेकिन शमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें शमी जिम में एक्साइज करते नजर आते हैं तो वहीं दूसरी ओर आवेश खान, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर और तिलक वर्मा शर्मी को परेशान करते हैं और जिम नहीं करने देते हैं। ये सभी खिलाड़ी शमी के पास जाते हैं और कहते हैं ‘चीन टपाक डम-डम’
read more : Death of tigers in MP : एमपी में बाघों की मौत मामले में शिकार की आशंका, वन विभाग अलर्ट
Mohammed Shami Fainted in Gym : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय चोट से परेशान हैं। वह एनसीए में अपनी चोट पर काम कर रहे हैं। इसी दौरान शमी के साथ ऐसा कुछ हो गया कि वह जिम में बेहोश हो गए। उनके साथ जिम में आवेश खान, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर और तिलक वर्मा थे। इन सभी ने मिलकर शमी को काफी परेशान किया और बार-बार एक ही बात दोहराई। जब शमी ने पलटकर उनसे सवाल किया तो शमी बेहोश हो गए। शमी का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में सबसे पहले तिलक वर्मा आते हैं और शमी से एक सवाल पूछते हैं। इसके बाद उनके पास सरफराज आते हैं और वह भी यही सवाल पूछते हैं। शमी के पास दो लोग और आते हैं और फिर वही सवाल पूछते हैं। इसके बाद आवेश खान भी आकर वही सवाल पूछते हैं। फिर शार्दुल ठाकुर, सरफराज और तिलक के साथ आते हैं और सवाल को दोहराते हैं। इससे बाद शमी गुस्से में पूछते हैं, ‘ये है क्या’ दरअसल, इस समय सोशल मीडिया पर एक डायलॉग वायरल है। ये डायलॉग है ‘चीन टपाक डम-डम’ हर कोई शमी से आकर यही कहता है और शमी को समझ नहीं आता। ये डायलॉग सोशल मीडिया पर इस समय काफी छाया हुआ है।
View this post on Instagram
भारतीय टीम के कोच के लिए गंभीर सही विकल्प नहीं:…
2 hours ago