World Cup खत्म होने से पहले नए हेड कोच के नाम का ऐलान, इनके हाथों होगी टीम की जिम्मेदारी | Mohammad Wasim News

World Cup खत्म होने से पहले नए हेड कोच के नाम का ऐलान, इनके हाथों होगी टीम की जिम्मेदारी

Mohammad Wasim: World Cup खत्म होने से पहले नए हेड कोच के नाम का ऐलान, इनके हाथों होगी टीम की जिम्मेदारी

Edited By :  
Modified Date: June 26, 2024 / 05:44 PM IST
,
Published Date: June 26, 2024 5:44 pm IST

कराची: Mohammad Wasim पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मध्यक्रम के पूर्व बल्लेबाज और मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम को जुलाई में होने वाले एशिया कप के लिए महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। पीसीबी अध्यक्ष के रूप में रमीज राजा के कार्यकाल के दौरान मुख्य चयनकर्ता का पद संभालने वाले वसीम का साथ पूर्व टेस्ट गेंदबाज जुनैद खान और अब्दुल रहमान देंगे जिन्हें क्रमश: गेंदबाजी और सहायक कोच नियुक्त किया गया है।

Read More: Lok Sabha Speaker Chunav: स्पीकर पद के लिए विपक्ष ने खड़ा किया कैंडिडेट, फिर भी नहीं मांगा मत विभाजन, जयराम रमेश ने बताई इसकी असली वजह 

Mohammad Wasim लगातार खराब प्रदर्शन के कारण लंबे समय के बाद महिला टीम के प्रबंधन में बदलाव किया गया है। पाकिस्तान को श्रीलंका के दाम्बुला में 19 जुलाई से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारत के ग्रुप में जगह मिली है। भारत, पाकिस्तान और मेजबान श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, मलेशिया और थाईलैंड टूर्नामेंट में चुनौती पेश करेंगे। महाद्वीपीय प्रतियोगिता से पहले पीसीबी ने बुधवार को कराची में चार दिवसीय अनुकूलन शिविर शुरू किया और चयन समिति अगले सप्ताह अंतिम टीम की घोषणा करेगी।

Read More: Weight Loss Tips: तेजी से घटेगी पेट की चर्बी, घर में आसानी से बनाएं ये नेचुरल चूर्ण, यहां देखें तरीका 

शिविर में हिस्सा ले रहीं संभावित खिलाड़ी: आलिया रियाज, अनूशा नासिर, आयशा जफर, डायना बेग, दुआ मजीद, इमान फातिमा, फातिमा सना, गुल फिरोजा, हुमना बिलाल, इरम जावेद, महम मंजूर, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, निदा डार, ओमैमा सोहेल, कुरतुलैन, रमीन शमीम, सदाफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सईदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तुबा हसन, युसरा आमिर, उम्म ए हनी और वहीदा अख्तर।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers