नई दिल्ली । आईपीएल के 55वें मैच मे चेन्नई और दिल्ली के बीच भिड़ंत हुई है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम डगमगाते हुए दिखाई दे रही है। शार्दूल ठाकुर और कुलदीप यादव DC के लिए क्रीज पर मौजूद हैं। टीम ने सात विकेट खोकर 12 ओवर में 86 रन बनाए हैं। मोईन अली आज शानदार फॉर्म मे है। बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 3 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। वहीं, मुकेश चौधरी के खाते में भी 2 विकेट आए हैं।
दिल्ली के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को महेश थीक्षणा ने LBW आउट किया। 5वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का ये बल्लेबाज रिवर्स स्वीप खेलना चाहता था, लेकिन गेंद बल्ले पर नहीं आई और महेश ने जोरदार अपील कर दी, अंपायर ने तुरंत वार्नर को आउट करार दे दिया। वार्नर ने रिव्यू की मांग कर ली।
दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदा
51 mins ago