PM मोदी ने तोक्यो ओलंपिक के लिए भारत की तैयारियों की समीक्षा की, कहा- खिलाड़ियों की हर जरुरत को रखें शीर्ष प्राथमिकता पर | Modi reviews India's preparations for Tokyo Olympics

PM मोदी ने तोक्यो ओलंपिक के लिए भारत की तैयारियों की समीक्षा की, कहा- खिलाड़ियों की हर जरुरत को रखें शीर्ष प्राथमिकता पर

PM मोदी ने तोक्यो ओलंपिक के लिए भारत की तैयारियों की समीक्षा की, कहा- खिलाड़ियों की हर जरुरत को रखें शीर्ष प्राथमिकता पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : June 3, 2021/1:29 pm IST

नई दिल्ली, तीन जून (भाषा) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 दिन के अंदर शुरू होने वाले तोक्यो ओलंपिक के लिये गुरूवार को भारत की तैयारियों की समीक्षा के लिये आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए इस बात पर जोर दिया कि खिलाड़ियों के टीकाकरण से लेकर ट्रेनिंग सुविधाओं तक की प्रत्येक जरूरत को शीर्ष प्राथमिकता के तौर पर पूरा किया जाना चाहिए। एक बयान के अनुसार मोदी ने कहा कि खेल हम सभी के दिल में हैं और देश के युवा खेलों की मजबूत और जीवंत संस्कृति बना रहे हैं। उन्होंने साथ ही बताया कि वह भारत के ओलंपिक दल को प्रेरित करने के लिये जुलाई में वीडियो कांफ्रेंस के जरिये उनसे जुड़ेंगे और सभी भारतीयों की ओर से उन्हें शुभकामनायें देंगे।

Read More News: KTU की क्लर्क हुई ऑनलाइन ठगी की शिकार, KYC अपडेट करने के नाम पर लगाया 2 लाख 40 हजार रुपए का चूना 

मोदी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी और संभावित एथलीट तथा तोक्यो की यात्रा करने वाले सहयोगी स्टाफ और अधिकारियों का जल्द से जल्द टीकाकरण कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 135 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाएं ओलंपिक में भाग लेने वाले युवाओं के साथ होंगी और वैश्विक स्तर पर प्रत्येक खिलाड़ी के चमकने से हजारों और लोग खेलों में आने के लिये प्रेरित होंगे।प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार मोदी को बताया गया कि कुल 100 खिलाड़ियों ने 11 खेलों की स्पर्धाओं में तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया है और 25 और खिलाड़ियों के क्वालीफाई करने की संभावना है।

पढ़ें- BJP नेताओं की मुलाकात, आम मुलाकात है या कुछ बात है …

इसके अनुसार 2016 रियो डि जिनेरियो में हुए पिछले पैरालंपिक में कुल 19 भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था और तोक्यो पैरालंपिक के लिये 26 पैरा खिलाड़ियों ने क्वालीफाई कर लिया है और 16 और के क्वालीफाई करने की संभावना है। अधिकारियों ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रेरित करने और उनका मनोबल बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा इसलिये 23 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक के दौरान भारत में उनके माता-पिता और परिवार के सदस्यों के साथ नियमित वीडियो कांफ्रेंस आयोजित की जायेंगी। इन खेलों को कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल स्थगित कर दिया गया था।इस समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने आगामी खेलों के लिये परिचालन तैयारी के विभिन्न पहलुओं पर एक प्रस्तुतिकरण दिया।

पढ़ें- BJP नेताओं की मुलाकात, आम मुलाकात है या कुछ बात है …

मोदी को इसकी जानकारी भी दी गयी कि कोविड-19 महामारी के दौरान खिलाड़ियों की ट्रेनिंग बिना किसी बाधा के करायी जाये तथा ओलंपिक कोटा जीतने के लिये अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भागीदारी और खिलाड़ियों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिये विभिन्न कदम उठाये जा रहे हैं।