एमओसी ने ट्रैप निशानेबाज राजेश्वरी कुमारी के विदेश शिविर को मंजूरी दी |

एमओसी ने ट्रैप निशानेबाज राजेश्वरी कुमारी के विदेश शिविर को मंजूरी दी

एमओसी ने ट्रैप निशानेबाज राजेश्वरी कुमारी के विदेश शिविर को मंजूरी दी

:   Modified Date:  June 24, 2024 / 10:19 PM IST, Published Date : June 24, 2024/10:19 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जून ( भाषा ) खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने पेरिस ओलंपिक से पहले चेक गणराज्य में कोच डेविड कोस्टेलेकी के साथ अभ्यास के ट्रैप निशानेबाज राजेश्वरी कुमारी के अनुरोध को सोमवार को मंजूरी दे दी ।

एमओसी ने चेक गणराज्य के बाद फ्रांस में अभ्यास शिविरों के दौरान उनके निजी कोच के खर्च के लिये सहायता को भी मंजूरी दी ।

टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के तहत उनके हवाई किराये, निशानेबाजी उपकरण , रहने और स्थानीय परिवहन का खर्च वहन किया जायेगा ।

बैठक में एमओसी ने लंबी कूद के खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर का सर्जरी के बाद दोहा में 28 दिन का रिहैबिलिटेशन ( स्वास्थ्य लाभ ) में सहायता का अनुरोध भी मान लिया । इसके साथ ही ओलंपिक जा रहे निशानेबाजों अनीश भानवाला और विजयवीर सिद्धू का जर्मनी में जुलाई में रैपिड फायर कप में भाग लेने का अनुरोध भी स्वीकार कर लिया ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)