नई दिल्ली, छह जून (भाषा) खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने पहलवान विनेश फोगाट सहित पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले कई खिलाड़ियों के लिए विदेश में ट्रेनिंग शिविरों को मंजूरी दे दी।
विनेश ने मैड्रिड में प्रतियोगिता और ट्रेनिंग शिविर के लिए वित्तीय सहायता मांगी थी। उसके बाद वह फ्रांस के बोलोग्ने सुर-मेर में ट्रेनिंग शिविर में भाग लेंगी। वह जुलाई में स्पेन में ग्रैंड प्रिक्स में भाग लेंगी जबकि इससे पहले वहां एक सप्ताह ट्रेनिंग करेंगी। वह ओलंपिक से पहले 20 दिनों की ट्रेनिंग के लिए बोलोग्ने सुर-मेर जाएंगी।
एमओसी ने भारतीय पिस्टल निशानेबाज अर्जुन चीमा के लिए विदेश में ट्रेनिंग शिविरों को भी मंजूरी दी जिन्होंने ऑस्ट्रिया में 11 दिवसीय ट्रेनिंग के लिए सहायता मांगी थी।
पैरालंपिक में भाग लेने वाले भाला फेंक खिलाड़ियों अजीत सिंह और संदीप चौधरी को जर्मनी में क्रमशः लीचटाथलेटिक गेमेइनशाफ्ट ऑफेनबर्ग सेंटर और एलएजेड जेइब्रुकन ईवी सेंटर में ट्रेनिंग करेंगे।
पैरालिंपिक से पहले अजीत जर्मन कोच वर्नर डेनियल के साथ 45 दिन जबकि संदीप उवे होन के मार्गदर्शन में 41 दिन तक ट्रेनिंग लेंगे।
पैरा क्लब और चक्का फेंक के खिलाड़ी प्रणव सूरमा के सर्बिया के क्रुसेवैक में पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने और उसी स्थान पर 10 दिन तक प्रशिक्षण लेने के लिए टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के तहत सहायता के अनुरोध को भी एमओसी से मंजूरी मिल गई।
एमओसी ने त्रिकूद खिलाड़ी एल्धोस पॉल को फ्रांस में मीटिंग निकिया में प्रतिस्पर्धा करने, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को ग्रैंड प्रिक्स चेक गणराज्य अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने और टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला और मनिका बत्रा को कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलने के लिए सहायता को भी मंजूरी दी।
भारत में प्रशिक्षण के लिए डीएचएस टेबल की खरीद के मनिका के प्रस्ताव और पैरा एथलीट भाग्यश्री जाधव के व्हीलचेयर और गोला फेंक उपकरण की खरीद के लिए सहायता के अनुरोध को भी मंजूरी दी गई।
एमओसी ने पहलवान अंतिम पंघाल की यूडब्ल्यूडब्ल्यू द्वितीय रैंकिंग सीरीज और हंगरी के ओलंपिक प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग शिविर के दौरान अपने कोच के रहने-खाने के लिए सहायता के अनुरोध को भी मंजूरी दी।
बैडमिंटन खिलाड़ियों रक्षिता श्री और अनमोल खरब के काऊशुंग मास्टर्स (बीडब्ल्यूएफ सुपर 100) प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सहायता के अनुरोध को भी मंजूरी दे दी गई।
बैठक में पांच टॉप्स खिलाड़ियों को डेवलपमेंट समूह से कोर समूह में शामिल करने को भी मंजूरी दी गई। ये मुक्केबाज निशांत देव, जैस्मीन लेम्बोरिया और प्रीति पवार के साथ-साथ टेबल टेनिस खिलाड़ी मानव ठक्कर और अर्चना कामथ हैं।
भाषा सुधीर पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)