मेलबर्न, 23 जनवरी (भाषा) विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 64वें खिलाड़ी बन गये हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को इसकी घोषणा की जबकि बुधवार को इससे संबंधित समारोह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित किया गया था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक्स पर लिखा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल होने पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को बधाई।’’
अपने 12 साल के करियर में क्लार्क ने टेस्ट और वनडे में क्रमशः 49.10 और 44.58 की औसत से 8643 और 7981 रन बनाए।
क्लार्क ने अपने टेस्ट करियर में 28 शतक लगाए जिनमें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खिलाफ के खेली गई 329 रन की पारी भी शामिल है। वह इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं।
भाषा पंत
पंत
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दिल्ली एसजी पाइपर्स को जेएसडब्ल्यू सूरमा ने हराया
14 hours ago