MI vs KKR IPL 2023 : KKR captain Nitish Rana fined 25 percent

MI vs KKR IPL 2023 : KKR के कप्तान नितीश राणा पर फूटा मुश्किलों का पहाड़, खेल के बीच कर बैठे इतनी बड़ी गलती, देना पड़ेगा 25 प्रतिशत जुर्माना

KKR के कप्तान नितीश राणा पर फूटा मुश्किलों का पहाड़:MI vs KKR IPL 2023 : KKR captain Nitish Rana fined 25 percent

Edited By :   Modified Date:  April 16, 2023 / 11:47 PM IST, Published Date : April 16, 2023/11:47 pm IST

KKR captain Nitish Rana fined 25 percent : मुंबई। केकेआर के कप्तान नितीश राणा पर मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा। राणा ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत ‘लेवल एक’ के अपराध को स्वीकार कर लिया। भारतीय घरेलू क्रिकेट के दो खिलाड़ियों की प्रतिद्वंद्विता इस मैच में भी देखने को मिली राणा शौकीन के बीच तीखी बहस हुई।

read more : MI vs KKR IPL 2023 : सूर्यकुमार को भारी पड़ी मुंबई की कप्तानी, 12 लाख रुपए का लगा जुर्माना, मैच के बीच की ये बड़ी गलती 

KKR captain Nitish Rana fined 25 percent : यह घटना पहले बल्लेबाजी कर रहे केकेआर की पारी के नौवें ओवर में हुई जब शौकीन ने राणा को आउट करने के बाद उनसे कुछ कहा। राणा ने इसके बाद पलटकर शौकीन की तरफ बढ़ते हुए कुछ कहा। मुंबई इंडियन्स के कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी पीयूष चावला ने हालांकि हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत कराया।

KKR captain Nitish Rana fined 25 percent : शौकीन ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत ‘लेवल एक’ के अपराध को स्वीकार कर लिया। आचार संहिता के ‘लेवल एक’ के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें