मेस्सी के पैर में लगी चोट, टखने में सूजन |

मेस्सी के पैर में लगी चोट, टखने में सूजन

मेस्सी के पैर में लगी चोट, टखने में सूजन

:   Modified Date:  July 15, 2024 / 01:04 PM IST, Published Date : July 15, 2024/1:04 pm IST

मियामी गार्डन्स, 15 जुलाई (एपी ) अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी को कोपा अमेरिका फाइनल से जल्दी विदा लेनी पड़ी जब 64वें मिनट में पैर में चोट के कारण वह बाहर हो गई और बाद में बेंच पर बैठे मेस्सी के दाहिने पैर के टखने में काफी सूजन देखी गई ।

सैतीस वर्ष के मेस्सी दौड़ते हुए गिरने से चोटिल हो गए । अर्जेंटीना ने फाइनल में कोलंबिया को 1 . 0 से हराकर रिकॉर्ड 16वीं बार कोपा अमेरिका खिताब जीता ।

मेस्सी ने गिरने के बाद तुरंत अर्जेंटीना बेंच की ओर देखा । वह कई मिनट तक लेटे रहे जब ट्रेनर आये तो उनकी मदद से अपने दाहिने पैर से जूता निकाला ।

आठ बार के बलोन डि ओर विजेता मेस्सी ने मैदान से जाते समय कप्तान का आर्मबैंड निकाला और हताशा में जूता जमीन पर फेंका । इसके बाद सीट पर हथेलियों से चेहरा छिपाये बैठे रहे ।

जीत के बाद वह लड़खड़ाते हुए आये और निकोलस ओट्टामेंडी तथा एंजेल डि मारिया के साथ ट्रॉफी थामी ।

मेस्सी पूरे टूर्नामेंट में पैर की चोट से जूझ रहे थे और ग्रुप चरण का आखिरी मैच भी नहीं खेल सके ।

एपी मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)