मेस्सी के दो गोल से इंटर मियामी ने फिलाडेल्फिया यूनियन को 3-1 से हराया |

मेस्सी के दो गोल से इंटर मियामी ने फिलाडेल्फिया यूनियन को 3-1 से हराया

मेस्सी के दो गोल से इंटर मियामी ने फिलाडेल्फिया यूनियन को 3-1 से हराया

Edited By :  
Modified Date: September 15, 2024 / 11:16 AM IST
,
Published Date: September 15, 2024 11:16 am IST

फोर्ट लॉडरडेल (अमेरिका), 15 सितंबर (एपी) लंबे समय बाद वापसी कर रहे स्टार खिलाड़ी लियोनल मेस्सी के दो गोल की मदद से इंटर मियामी ने मेजर लीग सॉकर में शनिवार को यहां फिलाडेल्फिया यूनियन को 3-1 से हराया।

अर्जेन्टीना के स्टार खिलाड़ी मेस्सी राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं और 14 जुलाई को कोपा अमेरिका फाइनल में कोलंबिया के खिलाफ 1-0 की जीत के दौरान दाएं टखने में लगी चोट के कारण एक जून के बाद पहली बार इंटर मियामी की ओर से खेल रहे थे।

मेस्सी ने 26वें और 30वें मिनट में गोल दागे और दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में लुई सुआरेज (90 प्लस आठ मिनट) के गोल में मदद भी की।

फिलाडेल्फिया यूनियन की ओर से एकमात्र गोल मिखाइल उहरे ने दूसरे मिनट में किया।

एपी सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers