मेनन आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर बने रहेंगे, जयरामन मदनगोपाल को इमर्जिंग पैनल में पदोन्नत किया गया |

मेनन आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर बने रहेंगे, जयरामन मदनगोपाल को इमर्जिंग पैनल में पदोन्नत किया गया

मेनन आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर बने रहेंगे, जयरामन मदनगोपाल को इमर्जिंग पैनल में पदोन्नत किया गया

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2025 / 04:42 PM IST
,
Published Date: March 25, 2025 4:42 pm IST

दुबई, 25 मार्च (भाषा) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के अलाउद्दीन पालेकर और इंग्लैंड के एलेक्स व्हार्फ को आईसीसी अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल किया जिसमें नितिन मेनन एकमात्र भारतीय हैं।

भारत के जयरामन मदनगोपाल को इमर्जिंग पैनल में पदोन्नत किया गया है। मेनन अंपायरों के एलीट पैनल में रिचर्ड इलिंगवर्थ के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

पालेकर और व्हार्फ एलीट पैनल में माइकल गॉफ और जोएल विल्सन की जगह लेंगे।

 बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार 50 वर्षीय मदनगोपाल को इमर्जिंग पैनल में पदोन्नत किया गया है। यह उन्हें विदेशी टेस्ट और वनडे मैचों में अंपायरिंग करने के योग्य बनाता है। तमिलनाडु के पूर्व खिलाड़ी मदनगोपाल ने अब तक एक टेस्ट, 22 वनडे और 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय में अंपायरिंग की है।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर पालेकर ने पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार टेस्ट, 23 वनडे और 67 टी20 अंतरराष्ट्रीय के साथ 17 महिला अंतरराष्ट्रीय मैचों में मैदान पर अंपायरिंग की है। उन्होंने पुरुषों के टी20 विश्व कप 2024 और अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2024 जैसे प्रमुख आईसीसी टूर्नामेंटों में भी अंपायरिंग की है।

व्हार्फ के पास प्रथम श्रेणी स्तर पर 16 साल क्रिकेट खेलने का अनुभव है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 13 एकदिवसीय मैचों भी खेले हैं। व्हार्फ ने पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सात टेस्ट, 33 एकदिवसीय और 45 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मैदान पर अंपायरिंग की है। वह हाल ही में हुए आईसीसी पुरुष और महिला विश्व कप, 2024 में क्रमशः पुरुष और महिला टी20 विश्व कप और 2025 में पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी में अंपायरिंग कर चुके हैं।

आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने दोनों नए सदस्यों पालेकर और व्हार्फ को शुभकामनाएं देने के साथ ही निवर्तमान अंपायरों गॉफ और विल्सन को भी धन्यवाद दिया।

शाह ने एक बयान में कहा, ‘‘ एलीट पैनल में शामिल होने के कारण काफी दबाव होता है, सब की नजरें आप पर होती है लेकिन हमें विश्वास है कि अलाउद्दीन और एलेक्स दोनों के पास शीर्ष स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अनुभव और कौशल है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आईसीसी की ओर से उन्हें आगामी सत्र के साथ-साथ भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं देता हूं। हम जोएल और माइकल दोनों को कई वर्षों से विश्व स्तर पर उनकी सेवाओं के लिए अपना हार्दिक धन्यवाद देना चाहते हैं।’’

एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर (2025-26): कुमार धर्मसेना (श्रीलंका), क्रिस्टोफर गैफनी (न्यूजीलैंड), एड्रियन होल्डस्टॉक (दक्षिण अफ्रीका), रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड), रिचर्ड केटलबोरो (इंग्लैंड), नितिन मेनन (भारत), अलाउद्दीन पालेकर (दक्षिण अफ्रीका), अहसान रजा (पाकिस्तान), पॉल रीफेल (ऑस्ट्रेलिया), शरफुद्दौला इब्ने शाहिद (बांग्लादेश), रॉडनी टकर (ऑस्ट्रेलिया), एलेक्स व्हार्फ (इंग्लैंड)।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)