पेरिस, 30 अक्टूबर (एपी) एलेक्सेई पोपिरिन ने बुधवार को यहां पेरिस मास्टर्स के पुरुष एकल के दूसरे दौर के कड़े मुकाबले में चौथे वरीय दानिल मेदवेदेव को हराकर उलटफेर किया।
ऑस्ट्रेलिया के 25 साल के पोपिरिन ने रूस के खिलाड़ी के खिलाफ तीन सेट में 6-4, 2-6, 7-6 से जीत दर्ज की।
मेदवेदेव ने पोपिरिन के खिलाफ पिछले तीन मुकाबले जीते थे।
फ्रांस के वाइल्ड कार्ड धारक आर्थर रिंडर्कनेश ने भी एलेक्स मिकेलसन पर 7-6, 7-6 की जीत के साथ तीसरे दौर में प्रवेश किया।
एपी सुधीर आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारतीय खिलाड़ियों ने नेट सत्र में जमकर तैयारी की
60 mins agoआईएमएल स्थगित, अगले साल की पहली तिमाही में होगा
2 hours agoटर्निंग विकेटों पर भारत का पलड़ा अब भी भारी है:…
2 hours ago