मेलबर्न, 14 जनवरी (एपी) दानिल मेदवेदेव ऑस्ट्रेलियाई ओपन में विश्व रैंकिंग में 418 वें स्थान पर काबिज खिलाड़ी कासिडित समरेज के खिलाफ संघर्ष करने के कारण अपनी हताशा को रोक नहीं पाये और उन्होंने नेट से लगी एक छोटे टेलीविजन कैमरे पर रैकेट से वार कर दिया।
पांचवी वरीयता प्राप्त रूस के मेदवेदेव हालांकि पांच सेट तक चले इस मुकाबले को 6-2, 4-6, 3-6, 6-1,6-2 से जीतने में सफल रहे। वह हालांकि तीसरे सेट को गंवाने के बाद मैच में 1-2 से पीछे होने के बाद अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकें और उन्होंने रैकेट से कैमरे पर प्रहार कर दिया।
वाइल्ड कार्ड से टूर्नामेंट में जगह बनाने वाले थाईलैंड के समरेज का यह किसी ग्रैंड स्लैम का पहला मैच था।
अमेरिकी ओपन (2021) के पूर्व विजेता और ऑस्ट्रेलियाई ओपन के तीन बार के उपविजेता मेदवेदेव ने मैच के बाद मजाकिया लहजे में कहा, ‘‘मुझे पता है कि जब मैं अधिक टेनिस खेलता हूं तो मैं बेहतर खेलता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगा कि अच्छे शॉट खेलने के बाद भी मैं अंक नहीं बना पा रहा था।’’
एपी आनन्द मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)