मेदवेदेव ने डि मिनौर को हराया |

मेदवेदेव ने डि मिनौर को हराया

मेदवेदेव ने डि मिनौर को हराया

Edited By :  
Modified Date: November 12, 2024 / 09:08 PM IST
,
Published Date: November 12, 2024 9:08 pm IST

तूरिन (इटली), 12 नवंबर (एपी) दानिल मेदवेदेव ने मंगलवार को एलेक्स डि मिनौर पर 6-2, 6-4 से जीत दर्ज कर खुद को फिर एटीपी फाइनल्स की दावेदारी में शामिल कर दिया।

मेदवेदेव अपने शुरूआती मैच में रविवार को टेलर फ्रिट्ज से हार गये थे जिसमें उन्होंने आपा खोकर रैकेट भी तोड़ दिया था।

पर मेदवेदेव मंगलवार को बिलकुल विपरीत अंदाज में खेले और उन्हें एक भी ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं करना पड़ा।

फ्रिट्ज का सामना शीर्ष रैंकिंग पर काबिज यानिक सिनर से होगा।

प्रत्येक राउंड रोबिन ग्रुप से शीर्ष दो खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचेंगे।

एपी

नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers