आस्ट्रेलियाई टीम से बाहर होने पर टूट चुके हैं मैकस्वीनी |

आस्ट्रेलियाई टीम से बाहर होने पर टूट चुके हैं मैकस्वीनी

आस्ट्रेलियाई टीम से बाहर होने पर टूट चुके हैं मैकस्वीनी

Edited By :  
Modified Date: December 21, 2024 / 11:20 AM IST
,
Published Date: December 21, 2024 11:20 am IST

मेलबर्न, 21 दिसंबर (भाषा) आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी ने स्वीकार किया कि वह भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैचों के लिये टीम में जगह नहीं मिलने से टूट चुके हैं लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत करके दोबारा टीम में जगह बनाने का वादा भी किया ।

मैकस्वीनी को बाहर करके युवा सैम कोंटास को टीम में जगह दी गई है ।

मैकस्वीनी ने चैनल 7 से कहा ,‘‘ हां मैं टूट चुका हूं । आस्ट्रेलिया के लिये खेलने का मेरा सपना सच हुआ लेकिन उस तरह से नहीं, जैसे मैं चाहता था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘लेकिन खेल में ऐसा होता है । मैं कड़ी मेहनत करके अगले मौके के लिये खुद को तैयार करूंगा ।’’

25 वर्ष के मैकस्वीनी ने पर्थ में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया लेकिन पिछली छह पारियों में उनका स्कोर 10, 0, 39, नाबाद 10, 9 और 4 रहा । उन्हें श्रृंखला में चार बार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आउट किया ।

मैकस्वीनी ने कहा ,‘‘ क्रिकेट में ऐसा ही है । मौका मिलने पर अच्छा नहीं खेलते हैं तो आपकी जगह सुरक्षित नहीं है । मैं चूक गया लेकिन अब फिर मेहनत करके टीम में दोबारा जगह बनाऊंगा ।’’

आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज माइक हस्सी ने मैकस्वीनी से हमदर्दी जताते हुए फॉक्स क्रिकेट से कहा ,‘‘ मुझे उसके लिये दुख हो रहा है । यह बहुत कठिन फैसला था ।’’

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)