इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम की भी जिम्मेदारी संभालेंगे टेस्ट कोच मैकुलम |

इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम की भी जिम्मेदारी संभालेंगे टेस्ट कोच मैकुलम

इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम की भी जिम्मेदारी संभालेंगे टेस्ट कोच मैकुलम

:   Modified Date:  September 3, 2024 / 07:51 PM IST, Published Date : September 3, 2024/7:51 pm IST

लंदन, तीन सितंबर (एपी) इंग्लैंड ने मंगलवार को घोषणा की कि 2022 से टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम अगले साल की शुरुआत से एकदिवसीय और टी20 टीमों की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। यह नेतृत्व ढांचे में बदलाव का हिस्सा है।

व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के कारण एक व्यक्ति के लिए दोनों भूमिकाएं निभाना मुश्किल कर दिया था क्योंकि छोटे और लंबे प्रारूप के मैच कभी-कभी एक ही समय पर भी होते हैं।

मैकुलम और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) का मानना ​​है कि कैलेंडर में बदलाव के कारण अब यह संभव है। मैकुलम के अनुबंध को 2027 तक बढ़ा दिया गया है।

मैकुलम ने कहा, ‘‘एक एकीकृत कोचिंग संरचना का विचार, विशेष रूप से अगले साल कार्यक्रम में ढील के साथ, बिल्कुल सही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं दोनों टीमों का मार्गदर्शन करने की संभावना से उत्साहित हूं और इन अतिरिक्त जिम्मेदारियों को संभालने के लिए ईसीबी और अपने परिवार से मिले समर्थन के लिए आभारी हूं।’

मैथ्यू मोट ने 30 जुलाई को इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया। उनके मार्गदर्शन में टीम एकदिवसीय और टी20 विश्व खिताबों का बचाव करने में नाकाम रही थी। यह ऑस्ट्रेलियाई दो साल तक कोच रहा और उनके मार्गदर्शन में इंग्लैंड ने 2022 में टी20 विश्व कप जीता था।

एपी सुधीर आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)