मुंबई, सात सितंबर (भाषा) मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने सोमवार को घोषणा की कि उसकी नव गठित क्रिकेट सुधार समिति (सीआईसी) विभिन्न पदों के लिए छांटे गए उम्मीदवारों का बुधवार को साक्षात्कार लेगी जिसमें सीनियर पुरुष टीम का कोच पद भी शामिल है।
एमसीए ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मुंबई क्रिकेट संघ की क्रिकेट सुधार समिति विभिन्न टीमों के कोचों के पद के लिए छांटे गए उम्मीदवारों के साक्षात्कार बुधवार नौ सितंबर को सुबह 10 बजकर 30 मिनट से लेगी।’’
विश्वस्त सूत्रों ने पता चला है कि सीनियर पुरुष टीम के कोच पद के छांटे गए उम्मीदवारों में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज सलील अंकोला और मुंबई के पूर्व विकेटकीपर सुलक्षण कुलकर्णी शामिल हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार सीआईसी विभिन्न पदों के लिए 24 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेगी।
संघ ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है लेकिन यह नहीं बताया कि कौन सा उम्मीदवार किस पद के लिए दावेदारी पेश कर रहा है।
सीआईसी के प्रमुख पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कोच लालचंद राजपूत हैं जबकि समीर दिघे और राजू कुलकर्णी इसके अन्य सदस्य हैं।
भाषा सुधीर मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)