एमसीए ने पूर्व क्रिकेटरों, अंपायरों की मासिक पेंशन में 50% बढ़ोतरी को मंजूरी दी |

एमसीए ने पूर्व क्रिकेटरों, अंपायरों की मासिक पेंशन में 50% बढ़ोतरी को मंजूरी दी

एमसीए ने पूर्व क्रिकेटरों, अंपायरों की मासिक पेंशन में 50% बढ़ोतरी को मंजूरी दी

Edited By :  
Modified Date: March 23, 2025 / 07:47 PM IST
,
Published Date: March 23, 2025 7:47 pm IST

मुंबई, 23 मार्च (भाषा) मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने रविवार को पूर्व क्रिकेटरों और अंपायरों की मासिक पेंशन में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी। इसकी घोषणा रविवार को एमसीए अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने की।

एमसीए ने यह निर्णय अपनी शीर्ष परिषद की बैठक में लिया। इस बैठक में संघ से संबद्ध क्लबों के प्रतिनिधियों के लिए चिकित्सा कवर प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया।

नाइक ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ हमारे पूर्व क्रिकेटरों और अंपायरों ने मुंबई की शानदार क्रिकेट विरासत की नींव रखी है। उनके प्रति आभार के प्रतीक के रूप में हमने उनकी मासिक पेंशन में 50% की वृद्धि करने का निर्णय लिया है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें वह सम्मान, देखभाल और वित्तीय सहायता मिले जिसके वे वास्तव में हकदार हैं।’’

एमसीए वर्तमान में देश में पूर्व क्रिकेटरों को पेंशन देने वाला एकमात्र घरेलू क्रिकेट संघ है। उसके इस नये कदम से उन खिलाड़ियों को 30,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे जो 70 वर्ष से अधिक आयु के हैं। खिलाड़ियों की मृत्यु की स्थिति में उनके जीवनसाथी को यह राशि मिलेगी। पहले यह रकम 20,000 रुपये थी।

जो पूर्व रणजी खिलाड़ी 70 वर्ष से कम उम्र के हैं उन्हें 10,000 रुपये प्रति माह के बजाय अब 15,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे।

मेडिक्लेम सुविधा के तहत संबद्ध क्लबों के अधिकृत प्रतिनिधियों को 10,00,000 रुपये तक की मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ संबद्ध क्लब मुंबई क्रिकेट की रीढ़ हैं और उनके प्रतिनिधियों ने खेल के विकास के लिए निस्वार्थ भाव से काम किया है। उनके अधिकृत प्रतिनिधियों के लिए 10 लाख रुपये तक की मेडिक्लेम पॉलिसी नीति शुरू कर हम उनके स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता देना चाहते है। यह हमारे क्रिकेट पारिस्थितिकी तंत्र में उनके अमूल्य योगदान को मान्यता देता है।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)