बार्सिलोना, 26 जनवरी (एपी) रियाल मैड्रिड की तरफ से अपने शुरुआती मैचों में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे स्टार स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे ने अपना असली जलवा दिखाकर अपने इस क्लब की तरफ से पहली हैट्रिक लगाई।
फ्रांस के स्टार खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन की मदद से रियाल मैड्रिड ने वलाडोलिड पर 3-0 से जीत दर्ज करके स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
पेरिस सेंट-जर्मेन को छोड़कर रियाल मैड्रिड से जुड़ने वाले एमबाप्पे अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पा रहे थे। इस दौरान वह कुछ अवसरों पर पेनल्टी पर गोल करने में भी असफल रहे।
एमबाप्पे ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं हैट्रिक बनाकर बहुत खुश हूं लेकिन मुझे उससे भी ज्यादा खुशी इस बात की है कि हमारी टीम जीत दर्ज करने में सफल रही और उसने अपना पहला स्थान बरकरार रखा।’’
रियाल मैड्रिड के इस जीत से 21 मैच में 49 अंक हो गए हैं तथा वह दूसरे नंबर पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड से चार अंक आगे हो गया है। एटलेटिको के 21 मैच में 45 अंक हैं जबकि बार्सिलोना 20 मैच में 39 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।
एटलेटिको मैड्रिड ने एक अन्य मैच विलारियाल के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला जिससे रियाल मैड्रिड को अपनी बढ़त मजबूत करने में मदद मिली।
एपी पंत
पंत
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)