दिल्ली के प्रशंसकों में दिखी मयंक यादव की दीवानगी |

दिल्ली के प्रशंसकों में दिखी मयंक यादव की दीवानगी

दिल्ली के प्रशंसकों में दिखी मयंक यादव की दीवानगी

Edited By :  
Modified Date: October 9, 2024 / 06:08 PM IST
,
Published Date: October 9, 2024 6:08 pm IST

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) अपनी तेज गति से कम समय में ही राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव का खुमार अभी से ही प्रशंसकों पर चढ़ने लगा है और ऐसा ही कुछ बुधवार को यहां भारत और बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अरुण जेटली स्टेडियम के अंदर और बाहर दिखा। 

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बीते सत्र में 150 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रफ्तार से लगातार गेंदबाजी करने वाले इस युवा गेंदबाज ने इस श्रृंखला ग्वालियर में खेले गये शुरुआती मैच में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया। 

दिल्ली के प्रशंसकों में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत के साथ मौजूदा टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और हरफनमौला हार्दिक पंड्या की दीवानगी रही है लेकिन इस बार मैदान में बड़ी संख्या में मयंक की गेंदबाजी को देखने के लिए लोग पहुंचे थे।

दिल्ली के कालका जी से मयंक के पोस्टर के साथ मैच देखने आयी 12वीं की छात्रा उन्नति भाटी ने कहा, ‘‘जब मैंने मयंक को पहली बार आईपीएल में खेलते देखा था तभी से उनकी प्रशंसक बन गयी हूं। वह जब किसी बल्लेबाज को बोल्ड करते हैं तो वह नजारा देखने वाला होता है।’’

मयंक घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने इस साल आईपीएल में तेज गति के साथ अपने शुरुआती दो मैचों में मैन ऑफ द मैच हासिल कर चयनकर्ताओं के साथ क्रिकेट प्रशंसकों को भी काफी प्रभावित किया।

मयंक ने दिल्ली के जिस क्लब में अपनी गेंदबाजी को निखारा है उस क्लब से युवाओं का एक समूह अपने साथी क्रिकेटर का हौसला बढ़ाने यहां मौजूद था।

इस समूह में शामिल अभिषेक रावत ने कहा, ‘‘ हमें इस बात पर फख्र है कि मयंक भैया हमारी क्लब से जुड़े हुए है। मैंने इस साल आईपीएल से पहले उन्हें अभ्यास करते हुए देखा है लेकिन यह पहली बार होगा जब हम सब उन्हें मैदान में खेलते हुए देखेंगे।’’

इसी समूह में शामिल रक्षित कुकरेजा ने कहा, ‘‘ हमें विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों की कमी खलेगी लेकिन सूर्यकुमार और संजू सैमसन इसे पूरा करेंगे। हमें  हालांकि सबसे बेसब्री से मयंक की गेंदबाजी को देखने का इंतजार रहेगा।’’

मैदान के बाहर जर्सी बेच रहे लोगों को हालांकि इस बात का अंदाजा नहीं था कि दिल्ली में मयंक की इतनी दीवानगी होगी।

 पश्चिम बंगाल से यहां जर्सी बेचने आये तारिक अनवर ने कहा कि यहां लोग मयंक के नाम वाली जर्सी ढूंढ रहे है और हमारे पास उनके नाम वाली जर्स नहीं है।

 उन्होंने कहा, ‘‘ देश के अंदर भारतीय टीम का मैच जहां भी होता है मैं वहां जर्सी बेचने जाता हूं। हमें पता नहीं था इतनी जल्दी लोग मयंक को इतना पसंद करने लगेंगे। हमारे पास सूर्यकुमार यादव से लेकर हार्दिक पंड्या के साथ महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत के नाम वाली जर्सी अधिक संख्या में है। लोग सुपरस्टार क्रिकेटरों की जर्सी खरीद रहे है लेकिन मयंक की जर्सी के बारे में भी पूछ रहे है। ’’

इस मैच के लिए बांग्लादेश के प्रशंसक भी अच्छी संख्या में पहुंचे है। बाघ की आकृति वाली टोपी पहने राजबासुन राजुन ने कहा, ‘‘ भारतीय टीम को शोएब अख्तर जैसे गेंदबाज मिल गया है लेकिन हमारे बल्लेबाज किसी भी गेंदबाजी का सामना करने में सक्षम है।’’

उन्होंने हाथ में शाकिब अल हसन का पोस्टर लिया था और इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ मैं शाकिब का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और टी20 से संन्यास के बाद मुझे इस प्रारूप में उनकी कमी खलेगी। उम्मीद है कि उन्हें वनडे में खेलने का मौका मिलता रहेगा।’’

भाषा

  आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers