नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) भारत की माया राजेश्वरन रेवती ने दिसंबर 2023 के बाद पहला एकल खिताब जीता जब उन्होंने आईटीएफ जे300 टूर्नामेंट में लड़कियों के फाइनल में एकातेरिना तुपित्सिना को हराया जबकि लड़कों के वर्ग में डोंगियोन हवांग चैम्पियन रहे ।
पंद्रह वर्ष की माया ने एकातेरिना पर 3 . 6, 7 . 5, 6 . 2 से जीत दर्ज की ।
माया ने पिछले साल पुणे में खिताब जीता था । उसके बाद से वह पिछले साल सितंबर में डरबन में सेमीफाइनल तक पहुंची लेकिन उसके बाद से फॉर्म के लिये जूझ रही थी ।
लड़कों के वर्ग में हवांग ने रोशन संतोष को 6 . 1, 6 . 1 से शिकस्त दी ।
भाषा मोना नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सात्विक . चिराग मलेशिया ओपन सेमीफाइनल हारे
2 hours ago