मसूद का शतक, फॉलोऑन के बाद पाकिस्तान की ठोस शुरुआत |

मसूद का शतक, फॉलोऑन के बाद पाकिस्तान की ठोस शुरुआत

मसूद का शतक, फॉलोऑन के बाद पाकिस्तान की ठोस शुरुआत

Edited By :  
Modified Date: January 5, 2025 / 10:13 PM IST
,
Published Date: January 5, 2025 10:13 pm IST

केपटाउन, पांच जनवरी (भाषा) कप्तान शान मसूद के नाबाद शतक और बाबर आजम के साथ उनकी बड़ी साझेदारी की मदद से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां फॉलोऑन के बाद ठोस शुरुआत करके एक विकेट पर 213 रन बनाए।

मसूद 166 गेंद पर 102 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने और बाबर आजम (124 गेंद पर 81 रन) ने पारी का आगाज करते हुए पहले विकेट के लिए 205 रन जोड़े। तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने से कुछ पहले बाबर को आउट किया। स्टंप उखड़ने के समय मसूद के साथ नाइटवॉचमैन खुर्रम शहजाद आठ रन पर खेल रहे थे।

पाकिस्तान को हालांकि पारी की हार से बचने के लिए अब भी 208 रन की जरूरत है क्योंकि उसकी टीम दक्षिण अफ्रीका के 615 रन के जवाब में पहली पारी में 194 रन पर आउट हो गई थी।

पाकिस्तान ने सुबह अपनी पहली पारी तीन विकेट पर 64 रन से आगे बढ़ाई लेकिन बाबर आजम (58) और मोहम्मद रिजवान (46) को छोड़कर उसका कोई भी अन्य बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे पाया जिसके कारण टीम को फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कैगिसो रबाडा ने तीन जबकि केशव महाराज और क्वेना मफाका ने दो दो विकेट लिए।

दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट मैच जीत कर जून में लॉर्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना चुका है जहां उसका सामना आस्ट्रेलिया से होगा।

भाषा पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers