शुभंकर 68 के कार्ड से संयुक्त 15वें स्थान पर |

शुभंकर 68 के कार्ड से संयुक्त 15वें स्थान पर

शुभंकर 68 के कार्ड से संयुक्त 15वें स्थान पर

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2025 / 09:10 PM IST
,
Published Date: March 21, 2025 9:10 pm IST

सिंगापुर, 21 मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने यहां डीपी वर्ल्ड टूर पर मौसम से प्रभावित पोर्शे सिंगापुर क्लासिक के पहले दिन तीन बर्डी से चार अंडर 68 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से 15वें स्थान पर बने हुए हैं।

शुभंकर ने नौवें होल में ही एक डबल बोगी लगाई।

उन्होंने पहले, चौथे, आठवें, 10वें, 12वें और 13वें होल में बर्डी लगाई।

वहीं वीर अहलावत ने दो बर्डी ओर तीन बोगी से एक ओवर 73 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 83वें स्थान पर बने हुए हैं। उन्हें कट में जगह बनाने के लिए अच्छा स्कोर बनाना होगा।

लगातार बारिश के कारण बृहस्पतिवार को कोई खेल नहीं हो सका था जिससे पहला दौर शुक्रवार को शुरू हुआ। इससे टूर्नामेंट आधिकारिक रूप से 54 होल कर दिया गया।

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)