अबु धाबी, आठ नवंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा (71-73) अबु धाबी चैंपियनशिप में दो दौर के बाद संयुक्त रूप से 66वें स्थान पर चल रहे हैं।
पहले दौर में पांच बर्डी और चार बोगी से एक अंडर 71 का स्कोर बनाने वाले शुभंकर ने दूसरे दौर में तीन बर्डी, दो बोगी और एक डबल बोगी से एक ओवर 73 का स्कोर बनाया।
पॉल वारिंग ने 11 अंडर 61 के स्कोर से कुल 19 अंडर के स्कोर से बढ़त बना ली है।
पहले दिन शीर्ष पर रहे टॉमी फ्लीटवुड के 10 अंडर 62 के रिकॉर्ड स्कोर को पीछे छोड़ा।
वारिंग ने चार खिलाड़ियों फ्लीटवुड (62-68), योहानेस वीरमन (63-67), थोरबोर्न ओलेसन (63-67) और निकलास नूरगार्ड (65-65) पर पांच शॉट की बढ़त बना ली है। इन चारों का कुल स्कोर 14 अंडर है।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)