शुभंकर ने स्कॉटिश ओपन में एक अंडर 70 से की शुरूआत | Mascot launches an under-70s at Scottish Open

शुभंकर ने स्कॉटिश ओपन में एक अंडर 70 से की शुरूआत

शुभंकर ने स्कॉटिश ओपन में एक अंडर 70 से की शुरूआत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: October 1, 2020 4:51 pm IST

नार्थ बर्विक (स्कॉटलैंड), एक अक्टूबर (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने गुरूवार को यहां एएसआई स्कॉटिश ओपन के शुरूआती दौर में एक अंडर 70 का कार्ड खेला।

पिछले कुछ समय से खराब फार्म में चल रहे शुभंकर की फरवरी के बाद से किसी भी टूर्नामेंट में यह सबसे अच्छी शुरूआत है। आठ में से पांच टूर्नामेंट में वह कट से चूक चुके हैं और पुर्तगाल मास्टर्स में संयुक्त 44वां स्थान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।

अन्य भारतीयों में गगनजीत भुल्लर की खराब शुरूआत रही और उन्होंने 77 का कार्ड खेला। वह पिछले हफ्ते भी उत्तरी आयरलैंड में कट में जगह बनाने से चूक गये थे।

भाषा नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)