शुभंकर संयुक्त 38वें स्थान पर

शुभंकर संयुक्त 38वें स्थान पर

  •  
  • Publish Date - March 22, 2025 / 05:56 PM IST,
    Updated On - March 22, 2025 / 05:56 PM IST

सिंगापुर, 22 मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा पोर्शे सिंगापुर क्लासिक के दूसरे दौर में एक ईगल से संयुक्त 38वें स्थान पर बने हुए हैं जबकि साथी भारतीय वीर अहलावत दूसरे दौर में कट हासिल करने से चूक गए।

खराब मौसम के कारण पहले दिन का खेल नहीं हो सका था जिससे प्रतियोगिता तीन दिवसयीय हो गई।

पहले दौर में शुभंकर ने 68 का स्कोर बनाया था, उन्होंने दूसरे दोर में एक ओवर 72 का कार्ड बनाया। उन्होंने तीन बोगी, एक डबल बोगी, रिकॉर्ड तीन बर्डी लगाई तथा 18वें होल में एक ईगल लगाई।

अहलावत पिछले साल दूसरे स्थान पर रहे थे, उन्होंने पहले दौर में 73 के बाद 79 का कार्ड खेला जिससे वह कट से चूक गए।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द