मुंबई: भारत में क्रिकेट को लेकर लोगों में किस कदर दीवानगी है यह जगजाहिर है। यहाँ क्रिकेट को धर्म तो क्रिकेटरों को भगवान की तरह पूजा जाता है। यही वजह से कि क्रिकेट से जुड़ी हर याद भारतीय क्रिकेट फैंस के जहन में लम्बे वक़्त तक ताजा रहती है। आज हम बात कर रहे है एक ऐसे ही घटना के बारे में जिसे शायद ही कोई भारतीय भूल पायेगा। और यही वजह है कि चार साल पहले मैदान में घटी उस घटना को याद कर फैंस का दिल बैठ जाता है।
दरअसल हम बात कर रहे है 2019 क्रिकेट विश्वकप में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले की और इस मुकाबले में आखिरी लम्हो में तब के कप्तान एसएस धोनी के रन आउट की। धोनी के आउट होते ही भारत के विश्वकप जीतने का सपना भी टूट गया था। यह मुकाबला न्यूजीलैंड ने जीत लिया था। कहा जाता है कि उस दिन अगर धोनी आउट नहीं हुए होते तो मुमकिन है कि 2019 का क्रिकेट विश्वकप भारत की झोली में होता।
धोनी को यह रन आउट मार्टिन गुप्टिल ने किया था। वही अब गुप्टिल ने इस पूरी घटना को लेकर बड़ा खुलासा किया है। कीवी दिग्गज ने बताया है कि उन्हें आज भी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में एमएस धोनी के रन आउट के लिए नफरत भरे ईमेल आते हैं। जब उन्हें बताया गया कि यह पूरे भारत के लिए हृदयविदारक क्षण था, तो गप्टिल ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्हें अभी भी प्रशंसकों से नफरत भरे संदेश मिलते हैं। उन्होंने कहा, “दूसरे शब्दों में, पूरा भारत मुझे पसंद नहीं करता। मुझे वहां से बहुत सारे नफरत भरे मेल मिलते हैं।”
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अक्षर पटेल ने बेटे का नाम हक्ष रखा
58 mins ago