गुरुग्राम, 27 अक्टूबर (भाषा) मन्नत बराड़ हीरो वुमेंस इंडियन ओपन गोल्फ में रविवार को चौथे और आखिरी दौर के बाद संयुक्त 11वें स्थान के साथ भारतीय खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ और शीर्ष अमेच्योर खिलाड़ी बन कर उभरी।
इंग्लैंड की लिज यंग ने एक शॉट की बढ़त के साथ इस खिताब को अपने नाम किया।
मन्नत ने यहां डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में आखिरी दौर में दो अंडर 70 के कार्ड के साथ कुल चार ओवर 292 कर स्कोर बनाया।
प्रणवी उर्स और हिताशी बख्शी उन से दो स्ट्रोक पीछे संयुक्त 15वें स्थान पर रहीं। त्वेसा मलिक नौ-ओवर 297 के स्कोर के साथ संयुक्त 26वें जबकि रिधिमा दिलावरी और वाणी कपूर दस ओवर 298 के साथ संयुक्त रूप से 31वें स्थान पर रहीं।
लिज ने टूर्नामेंट के आखिरी दिन 72 का कार्ड खेला। उनका कुल स्कोर दो अंडर 286 रहा। 23 अक्टूबर को अपना 42वां जन्मदिन मनाने वाली ब्रिटेन की इस खिलाड़ी ने दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से काबिज चार खिलाड़ियों पर एक शॉट की बढ़त के साथ लेडीज यूरोपीय टूर पर दूसरा खिताब जीता।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सहवाग के बेटे आर्यवीर ने कूच बिहार ट्रॉफी में जड़ा…
12 hours ago