मंधाना की अर्धशतकीय पारी से भारत ने नौ विकेट पर 159 रन बनाये |

मंधाना की अर्धशतकीय पारी से भारत ने नौ विकेट पर 159 रन बनाये

मंधाना की अर्धशतकीय पारी से भारत ने नौ विकेट पर 159 रन बनाये

Edited By :  
Modified Date: December 17, 2024 / 09:16 PM IST
,
Published Date: December 17, 2024 9:16 pm IST

नवी मुंबई, 17 दिसंबर (भाषा) स्मृति मंधाना (62) की श्रृंखला में लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी और रिचा घोष (32) की आक्रामक बल्लेबाजी से भारत ने मंगलवार को यहां वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नौ विकेट पर 159 रन बनाये।

एक छोर से विकेटों के लगातार पतन के बीच मंधाना ने तीन बार मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए 41 गेंद की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया।

मंधाना ने 14वें ओवर तक एक छोर संभाले रखा तो वहीं उनके आउट होने के बाद रिचा ने 17 गेंद की अपनी आक्रामक पारी में छह चौके जड़ें जिससे भरत 150 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहा।

श्रृंखला के पहले मैच में 73 रन बनाने वाली मंधाना ने  जेमिमा रोड्रिग्स के साथ तेजी से रन बनाना शुरू किया लेकिन  रोड्रिग्स 15 गेंद की पारी में दो चौके की मदद से 13 रन बनाने के बाद हेली मैथ्यूज (36 रन पर दो विकेट) की गेंद पर पगबाधा हो गयी।

पदार्पण कर रही राघवी बिष्ट प्रभावित करने में नाकाम रही और महज पांच रन बनाकर एफी फ्लेचर (28 रन पर दो विकेट) का शिकार बन गयी। दीप्ति शर्मा (17) ने कुछ अच्छे शॉट लगाये लेकिन रिचा के साथ गफलत का शिकार होकर रन आउट हो गयी।

अपने चार ओवर में महज 14 रन खर्च करने वाली डॉटिन ने भारतीय पारी की शुरुआत में सलामी बल्लेबाज उमा छेत्री (चार) को चलता किया। उन्होंने रिचा घोष को भी चलता किया और टीम के खराब क्षेत्ररक्षण के बीच कुछ शानदार बचाव किये।

उन्होंने बाउंड्री के पास छलांग लगाकर छह रन के लिए जा रही गेंद को रोकने के बाद राधा यादव (सात) का कमाल का कैच लपका।

मंधाना ने अपनी पारी में कुछ शानदार चौके लगाये। उन्होंने अश्विनी मुनिसर के खिलाफ 13वें ओवर में तीन चौके लगाये। रिचा ने क्रीज पर आते ही आक्रामक तेवर दिखाये और भारतीय पारी की रनगति को तेज किया।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers