नई दिल्ली : IND vs BAN Women’s Asia Cup : विमेंस एशिया कप का पहला सेमीफाइनल आज आज भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। भारतीय महिला टीम ने इस मैच को रिकॉर्ड 10 विकेट से जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को बांग्लादेश को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। दांबुला में खेले गए सेमीफाइनल में बांग्लादेश की महिला टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 80 रन ही बना सकी। इसके जवाब में भारतीय टीम ने महज 11 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने महिला एशिया कप के फाइनल में नौवीं बार जगह बनाई है।
IND vs BAN Women’s Asia Cup : स्मृति मंधाना ने रिकॉर्ड 26वीं फिफ्टी लगाकर भारत को आसान जीत दिलाई। वे टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे अधिक फिफ्टी लगाने वालीं महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने 39 गेंद में 55 रन बनाए। शेफाली वर्मा 26 रन पर नाबाद रहीं।
सेमीफाइनल मुकाबले में पहले ही ओवर में विकेट झटकने वाली भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश पर पारी के अंत तक अपना शिकंजा बनाए रखा। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरुआती झटकों से अंत तक नहीं उबर सकी और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 80 रन ही बना सकी।
IND vs BAN Women’s Asia Cup : भारतीय महिला टीम ने अपने तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भारतीय खिलाड़ियों की फॉर्म के चलते टीम इंडिया को ही जीत का दावेदार माना जा रहा था और उसने इसे सही साबित किया। दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच शाम 7 बजे से खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला रविवार को होगा।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत को जीत दिलाने में रेणुका सिंह और स्मृति मंधाना का सबसे अहम रोल रहा। रेणुका सिंह ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेशी टीम को शुरुआती तीन झटके दिए, जिससे वह अंत तक नहीं उबर सकी। रेणुका को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। राधा यादव ने भी 3 विकेट झटके। जब बैटिंग की बारी आई तो स्मृति मंधाना ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 39 गेंद में 55 रन की नाबाद पारी खेली।
गोकुलम केरला और ओडिशा एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला
5 hours agoहमें आयरलैंड को 180 रन पर समेट देना चाहिए था…
5 hours ago