लंदन, 21 दिसंबर (एपी) मैनचेस्टर सिटी का खराब प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा और उसे यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में एस्टन विला से 2–1 हार का सामना करना पड़ा।
प्रीमियर लीग में चार बार का गत चैंपियन मैनचेस्टर सिटी पिछले 12 मैच में से केवल एक मैच जीत पाया है जबकि इस बीच उसने नौ मैच गंवाए।
एस्टन विला की तरफ से जॉन डुरान और मॉर्गन रोजर्स ने गोल किए। मैनचेस्टर सिटी की तरफ से एकमात्र गोल दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में फिल फोडेन ने किया लेकिन इससे वह हार का अंतर ही कम कर पाए।
इस हार से मैनचेस्टर सिटी प्रीमियर लीग की तालिका में छठे स्थान पर खिसक गया है। वह शीर्ष पर काबिज लिवरपूल से नौ अंक पीछे है। एस्टन विला इस जीत से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।
एपी पंत नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अजीतेश संधू ने एशियाई टूर कार्ड हासिल किया
2 hours ago