लंदन, पांच जनवरी (एपी) एर्लिंग हालेंड के दो गोल की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने शनिवार को यहां वेस्ट हैम को 4-1 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
टीम ने प्रीमियर लीग में अक्टूबर के बाद पहली बार लगातार दो मैच जीते हैं। गत चैंपियन टीम इस बीच छह हफ्तों में नौ मैच में सिर्फ एक ही जीत पाई थी।
नॉर्वे के स्ट्राइकर हालेंड ने 42वें और 55वें मिनट में गोल दागे। वेस्ट हैम की ओर से एक आत्मघाती गोल हुआ जबकि सिटी की ओर से चौथा गोल फिल फोडेन ने किया।
वेस्ट हैम की ओर से एकमात्र गोल निकलास फुलक्रुग ने दागा।
इस जीत के बावजूद हालांकि सिटी की टीम छठे स्थान पर बरकरार है।
अन्य मुकाबलों में ब्राइटन और आर्सेनल का मैच 1-1 से बराबर रहा जबकि चेल्सी ने भी क्रिस्टल पैलेसे से 1-1 से ड्रॉ खेला।
एपी सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट पर 71 रन
2 hours agoभारत की दूसरी पारी 157 रन पर सिमटी
3 hours ago