मालविका हाइलो ओपन में उपविजेता रहीं |

मालविका हाइलो ओपन में उपविजेता रहीं

मालविका हाइलो ओपन में उपविजेता रहीं

:   Modified Date:  November 3, 2024 / 09:50 PM IST, Published Date : November 3, 2024/9:50 pm IST

सारब्रकेन (जर्मनी), तीन नवंबर (भाषा) भारत की युवा बैडमिंटन खिलाड़ी मालविका बंसोड़ रविवार को यहां डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ड से 10-21, 15-21 से हारकर हाइलो ओपन सुपर 300 में उपविजेता रहीं।

23 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी 43 मिनट में मैच हार गईं।

शुरुआती गेम में ब्लिचफेल्ट ने मालविका की गलतियों का फायदा उठाया और लगातार आठ अंक हासिल करते हुए 17-10 की बढ़त बनाकर गेम आसानी से जीत लिया।

मालविका ने दूसरे गेम में वापसी की और 11-8 से आगे हो गईं। लेकिन ब्लिचफेल्ट शक्तिशाली क्रॉस-कोर्ट स्मैश से 12-12 की बराबरी पर पहुंच गईं। फिर लगातार पांच अंक हासिल करके खिताब हासिल किया।

मालविका का यह दूसरा मेजर फाइनल था। इससे पहले वह 2022 में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल के खिताबी दौर में पहुंची थीं जहां उन्हें दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने हराया था।

मालविका ने सितंबर में चीन ओपन सुपर 100 के क्वार्टर फाइनल से बाहर होने से पहले शुरुआती दौर में पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को शिकस्त देकर सुर्खियां बटोरीं थी।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)