मालविका बंसोड ने दुनिया की 23वें नंबर की खिलाड़ी सुंग को हराया |

मालविका बंसोड ने दुनिया की 23वें नंबर की खिलाड़ी सुंग को हराया

मालविका बंसोड ने दुनिया की 23वें नंबर की खिलाड़ी सुंग को हराया

Edited By :  
Modified Date: October 8, 2024 / 09:48 PM IST
,
Published Date: October 8, 2024 9:48 pm IST

वांता (फिनलैंड), आठ अक्टूबर (भाषा) भारत की उदीयमान बैडमिंटन खिलाड़ी मालविका बंसोड ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए दुनिया की 23वें नंबर की खिलाड़ी चीनी ताइपै की सुंग शुओ युन को हराकर आर्कटिक ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

फरवरी में अजरबैजान इंटरनेशनल जीतने वाली बंसोड ने 21 . 19, 24 . 22 से जीत दर्ज की थी ।

अब उनका सामना थाईलैंड की 2013 विश्व चैम्पियन रेचानोक इंतानोन और चीन की 2022 विश्व चैम्पियन वांग झि यि के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा ।

भारत की ही पी वी सिंधू कनाडा की मिशेले ली से खेलेंगी ।

महिला एकल में आकर्षि कश्यप और उन्नति हुड्डा भी उतरेंगी ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)