मलेशियाई युगल कोच टैन किम हर दूसरे कार्यकाल के लिए भारत लौटे |

मलेशियाई युगल कोच टैन किम हर दूसरे कार्यकाल के लिए भारत लौटे

मलेशियाई युगल कोच टैन किम हर दूसरे कार्यकाल के लिए भारत लौटे

Edited By :  
Modified Date: December 11, 2024 / 04:36 PM IST
,
Published Date: December 11, 2024 4:36 pm IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) मलेशिया के युगल विशेषज्ञ कोच टैन किम हर भारत की स्टार जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के साथ फिर से जुड़ गये हैं । यह भारतीय बैडमिंटन में उनका दूसरा कार्यकाल होगा।

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने 53 वर्षीय टैन को 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक तक चार साल के कार्यकाल के लिए अनुबंधित किया है।

टैन ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा,‘‘मैं भारत वापस आकर तथा सात्विक और चिराग सहित युगल खिलाड़ियों के युवा और प्रतिभाशाली समूह के साथ काम करने का मौका पाकर बहुत खुश हूं। मैं युगल जोड़ियों का बड़ा समूह तैयार करना चाहता हूं जो विश्व स्तर की प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।’’

रविवार को हैदराबाद पहुंचे टैन इससे पहले 2015 से 2019 तक भारत के युगल कोच थे। उन्होंने 2016 के ओलंपिक खेलों से पहले सात्विक और चिराग को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह डेनमार्क के माथियास बो की जगह लेंगे।

भाषा पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers