माझी ने ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले ओडिशा के दो खिलाड़ियों को 15 लाख रुपये देने की घोषणा की |

माझी ने ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले ओडिशा के दो खिलाड़ियों को 15 लाख रुपये देने की घोषणा की

माझी ने ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले ओडिशा के दो खिलाड़ियों को 15 लाख रुपये देने की घोषणा की

:   Modified Date:  July 8, 2024 / 05:13 PM IST, Published Date : July 8, 2024/5:13 pm IST

भुवनेश्वर, आठ जुलाई (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को हॉकी खिलाड़ी अमित रोहिदास और दिग्गज भाला फेंक खिलाड़ी किशोर जेना के लिए 15-15 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि की घोषणा की। ये दोनों पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार माझी ने उम्मीद जताई कि प्रोत्साहन राशि ओडिशा के दो खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और देश को गौरवांवित करने के लिए प्रेरित करेगी।

माझी ने कहा कि जेना और रोहिदास ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करके अपने गृह नगरों के साथ-साथ पूरे राज्य को गौरवांवित किया है।

उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों के प्रयास, इच्छाशक्ति, कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ता से राज्य में युवाओं और उभरती प्रतिभाओं को प्रेरणा मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ओडिशा में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और राज्य सरकार राज्य के हर कोने में ऐसी प्रतिभाओं के सर्वांगीण विकास के लिए जमीनी स्तर पर आवश्यक बुनियादी ढांचा, वित्तीय सहायता और अन्य सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 2020 तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।

भाषा सुधीर मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)