Mahesh Gawli appointed head coach of U-20 men's football team

महेश गवली बनाए गए अंडर-20 पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच, AIFF ने की घोषणा

Mahesh Gawli appointed head coach : पूर्व भारतीय डिफेंडर महेश गवली को अंडर-20 पुरूष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: October 30, 2022 2:50 pm IST

नवी मुंबई : Mahesh Gawli appointed head coach : पूर्व भारतीय डिफेंडर महेश गवली को अंडर-20 पुरूष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने रविवार को इसकी घोषणा की।

यह भी पढ़ें : स्टेडियम के बाहर खड़े टैंकर में विस्फोट, 10 लोगों की मौत, मृतकों में खिलाड़ी भी शामिल

Mahesh Gawli appointed head coach :  गवली इस तरह क्षणमुगम वेंकटेश की जगह लेंगे जिन्होंने पद से हटने का फैसला किया था क्योंकि भारतीय टीम एएफसी अंडर-20 एशिया कप के लिये क्वालीफाई नहीं कर पायी थी। आईएम विजयन की अगुआई वाली एआईएफएफ की तकनीकी समिति ने यह फैसला किया।

यह भी पढ़ें : बस्तर की 12 सीटों में 50 से कम उम्र के युवाओं को मिलेगा मौका, प्रदेश प्रभारी PL पुनिया बोले- विधायक सुधार ले अपना परफॉर्मेंस..

Mahesh Gawli appointed head coach :  AIFF ने कहा, ‘‘समिति ने भारतीय अंडर-20 पुरूष राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिये पूर्व डिफेंडर महेश गवली के नाम की सिफारिश की।’’ बयान के अनुसार अंडर-20 टीम की जिम्मेदारी के अलावा गवली सीनियर टीम में इगोर स्टिमक के साथ सहायक कोच की भूमिका जारी रखेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers