महाराष्ट्र के मंत्री सरनाईक ने कांबली से मुलाकात की |

महाराष्ट्र के मंत्री सरनाईक ने कांबली से मुलाकात की

महाराष्ट्र के मंत्री सरनाईक ने कांबली से मुलाकात की

Edited By :  
Modified Date: December 25, 2024 / 05:18 PM IST
,
Published Date: December 25, 2024 5:18 pm IST

ठाणे, 25 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बुधवार को जिले के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली से मुलाकात करने के बाद बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है ।

52 वर्ष के कांबली को 21 दिसंबर को भिवंडी के करीब आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया था । उनके मूत्रमार्ग में संक्रमण हो गया था ।

ठाणे से विधायक सरनाईक ने कहा ,‘ विनोद कांबली भारतीय क्रिकेट का चमकता नाम है जिन्होंने हमेशा अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है । उनकी आंखों में अभी भी वही जुझारूपन और प्रतिबद्धता दिखती है जो मैदान पर उन्होंने हमेशा दिखाई है । उनकी हालत अब स्थिर है और मुझे यकीन है कि वह जल्दी ही उबर जायेंगे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने उनके परिजनों से बात की और आश्वस्त किया कि मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ उपचार और देखभाल मिले ।’’

भाषा मोना पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers