हलद्वानी, एक फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की खो-खो स्पर्धा में अपना दबदबा कायम रखते हुए शनिवार को यहां पुरुष और महिला दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीते।
ओडिशा ने पुरुष और महिला दोनों टूर्नामेंट में रजत पदक भी हासिल किया।
पुरुषों के फाइनल में, महाराष्ट्र ने ओडिशा को 32-26 से हराया, जबकि उनकी महिला टीमों के मैच को महाराष्ट्र ने 31-28 जीता।
पुरुष वर्ग में कांस्य पदक मैच में पश्चिम बंगाल और केरल के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। मैच में ‘सडन डेथ’ से भी कोई स्पष्ट विजेता नहीं मिला जिससे दोनों टीमों को संयुक्त रूप से कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।
दिल्ली और कर्नाटक के बीच महिलाओं के तीसरे स्थान का मैच का भी यही हाल हुआ और दोनों टीमों को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)