मैगुइरे के गोल से मैनचेस्टर यूनाइटेड ने पोर्टो से मैच ड्रॉ कराया |

मैगुइरे के गोल से मैनचेस्टर यूनाइटेड ने पोर्टो से मैच ड्रॉ कराया

मैगुइरे के गोल से मैनचेस्टर यूनाइटेड ने पोर्टो से मैच ड्रॉ कराया

Edited By :  
Modified Date: October 4, 2024 / 10:46 AM IST
,
Published Date: October 4, 2024 10:46 am IST

पोर्टो, चार अक्टूबर (एपी) स्थानापन्न खिलाड़ी हैरी मैगुइरे के दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में किए गए गोल की बदौलत मैनचेस्टर यूनाइटेड ने यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में पोर्टो के खिलाफ मैच 3-3 से ड्रा खेला।

मैनचेस्टर यूनाइटेड एक समय 2-0 से आगे था लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाया। उसे अंतिम 20 मिनट का खेल 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा क्योंकि ब्रूनो फर्नांडिस को लगातार दूसरे मैच में रेड कार्ड का सामना करना पड़ा।

रविवार को प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड की टोटेनहम से 3-0 की हार के दौरान भी फर्नांडिस को बाहर भेज दिया गया था।

यूरोपा लीग के अन्य मैचों में टोटेनहम ने फेरेन्कवारोस को 2-1 से हराकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। एक अन्य मैच में लाजियो ने भी घरेलू मैदान पर नीस को 4-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

एपी पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)