जालंधर, 10 सितंबर (भाषा) मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और पंजाब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को यहां 14वीं पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप में अपने-अपने मुकाबले जीते।
दिन के पहले मैच में मध्य प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 6-0 से हराया जबकि उत्तर प्रदेश ने चंडीगढ़ को 8-0 से शिकस्त दी।
हिमाचल प्रदेश ने एक अन्य एकतरफा मुकाबले में गोवा को 11-1 से हराया जबकि मणिपुर को भी महाराष्ट्र के खिलाफ 7-0 की जीत दर्ज करने में अधिक परेशानी नहीं हुई।
दिन के अंतिम मैच में पंजाब ने बिहार को 6-1 से हराया।
भाषा सुधीर मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत ने बनाये चार विकेट पर 195 रन
4 hours ago