कोलकाता, 19 जनवरी (भाषा) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में रिकॉर्ड रकम के साथ ऋषभ पंत को टीम में शामिल करने वाली फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) सोमवार को भारत के इस स्टार विकेटकीपर को अपना अगला कप्तान बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने बिना कुछ खुलासा किये मीडिया को ‘विशेष’ बातचीत के लिए बुलाया है। इस दौरान टीम की नयी जर्सी का अनावरण भी होने की संभावना है।
एलएसजी ने पंत को 27 करोड़ में खरीदा था। पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व कर चुके हैं।
इससे पहले भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 2022 में अस्तित्व में आयी इस फ्रेंचाइजी का तीन सत्र तक नेतृत्व किया था। फ्रेंचाइजी ने हालांकि उन्हें रिटेन नहीं किया।
लखनऊ की यह टीम 2024 सत्र में सातवें स्थान पर रही थी। टीम ने निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आयुष बडोनी और मोहसिन खान को रिटेन किया था जबकि नीलामी में डेविड मिलर, मिशेल मार्श और एडेन मार्कराम के अलावा भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप और आवेश खान के लिए सफल बोली लगायी थी।
नीलामी के बाद पूरन, मार्श, मार्कराम और मिलर को भी कप्तानी का संभावित उम्मीदवार माना जा रहा था लेकिन समझा जाता है कि टीम किसी भारतीय को यह जिम्मेदारी देना चाहती है।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)