Lucknow franchise announces its team name

लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अपने टीम के नाम का किया ऐलान, मालिक संजीव गोयनका ने ट्वीट कर दी जानकारी 

लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अपने टीम के नाम का किया ऐलान, मालिक संजीव गोयनका ने ट्वीट कर दी जानकारीः Lucknow franchise announces its team name

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: January 24, 2022 8:20 pm IST

लखनऊ : Lucknow franchise announces its team name इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की लखनऊ फ्रेंचाइजी का नाम लखनऊ सुपर जायंट्स  रखा गया है। टीम के मालिक संजीव गोयनका ने सोमवार को एक वीडियो संदेश में इसका नाम साझा किया। आरपीएसजी समूह की स्वामित्व वाली लखनऊ की टीम ने प्रशंसकों से नाम को लेकर राय मांगी थी, जिसके बाद टीम का नाम लखनऊ सुपर जायंट्स रखने का फैसला किया गया।

Read more :  छत्तीसगढ़ में अब तक 84.73 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, किसानों को 15,407.20 करोड़ रुपए का हुआ भुगतान 

Lucknow franchise announces its team name गोयनका ने नाम की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘ ‘नाम बनाओ नाम कमाओ’ प्रतियोगिता को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। लाखों लोगों ने प्रतिक्रिया दी, जिसके आधार पर हम लखनऊ आईपीएल टीम के लिए नाम चुनकर बहुत खुश हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘  आपकी सिफारिशों के आधार पर हमने जो नाम चुना है वह है लखनऊ सुपर जायंट्स। आपकी प्रतिक्रिया और प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। भविष्य में भी हमें अपना समर्थन देना जारी रखें।’’

Read more :  मध्यप्रदेश में आज मिले 10 हजार 585 नए कोरोना मरीज, 6 संक्रमितों ने तोड़ा दम 

फ्रेंचाइजी मालिकों ने इस नयी आईपीएल टीम का नाम तय करने के लिए तीन जनवरी को सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के लिए अभियान शुरू किया था। लखनऊ और अहमदाबाद इस साल से आईपीएल में दो नई टीमें होंगी। चकाचौध से भरी इस लीग में अब 10 टीमें हो गयी है। लोकेश राहुल आगामी आईपीएल सत्र में लखनऊ फ्रेंचाइजी की कमान संभालेंगे। टीम ने खिलाड़ियों की नीलामी से पहले मार्कस स्टोइनिस और रवि बश्नोई से भी करार किया है।

 

 
Flowers