सिंगापुर, 27 अप्रैल (एपी) एशिया में पिछले डेढ़ साल में पहली बार महिला गोल्फ (एलपीजीए) टूर के टूर्नामेंट सिंगापुर और थाईलैंड में आयोजित किये जाएंगे।
कोविड-19 महामारी को लेकर चिंता बरकरार रहने के कारण हालांकि कुछ प्रतियोगिताएं रद्द भी कर दी गयी हैं।
एचएसबीसी महिला विश्व चैंपियनशिप गुरुवार से सिंगापुर के सेंटोसा गोल्फ क्लब में शुरू होगी जबकि इसके बाद बैकाक के करीब चोनबरी में छह से नौ मई के बीच होंडा एलपीजीए थाईलैंड ओपन का आयोजन किया जाएगा।
तीसरा टूर्नामेंट चीन के हैनान आइलैंड में आयोजित किया जाना था लेकिन एलपीजीए ने महामारी से जुड़े यात्रा प्रतिबंधों के कारण तीन सप्ताह पहले इसे स्थगित कर दिया था।
सिंगापुर ओपन में 69 खिलाड़ी भाग लेंगे और इसमें कट नहीं होगा। दर्शकों को सीमित संख्या में गोल्फ कोर्स पर आने की अनुमति होगी।
एपी पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)