आईपीएल नीलामी से पहले लोमरोर ने उत्तराखंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा |

आईपीएल नीलामी से पहले लोमरोर ने उत्तराखंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा

आईपीएल नीलामी से पहले लोमरोर ने उत्तराखंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा

:   Modified Date:  November 14, 2024 / 08:06 PM IST, Published Date : November 14, 2024/8:06 pm IST

देहरादून, 14 नवंबर (भाषा) राजस्थान के महिपाल लोमरोर (नाबाद 300) ने बृहस्पतिवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन उत्तराखंड के खिलाफ 13 छक्कों और 25 चौकों की मदद से तिहरा शतक जड़ा।

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर चुके 24 साल के ऑलराउंडर लोमरोर ने सिर्फ 357 गेंद में तिहरा शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 83.33 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाली आईपीएल नीलामी से पहले विभिन्न फ्रेंचाइजी का ध्यान खींचा।

उनकी पारी की बदौलत राजस्थान ने पहली पारी सात विकेट पर 660 रन बनाकर घोषित की।

इसके जवाब में उत्तराखंड ने दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 109 रन बना लिए हैं।

दिन का खेल खत्म होने पर उत्तराखंड के कप्तान रविकुमार समर्थ और स्वप्निल सिंह क्रमश: 50 और 17 रन बनाकर खेल रहे थे।

मेजबान टीम अब भी राजस्थान से 551 रन से पीछे है।

बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी भी करने वाले लोमरोर ने दिन की शुरुआत 141 रन से करने के बाद 253 गेंद में दोहरा शतक पूरा किया।

मेहमान टीम ने लोमरोर के दोहरा शतक पूरा करने के तुरंत बाद पारी घोषित कर दी।

लोमरोर ने इस दौरान कार्तिक शर्मा (113) के साथ पांचवें विकेट के लिए 177 रन जोड़े। कार्तिक अपने कल के स्कोर मे बिना कोई रन जोड़े दिन के पहले ओवर में आउट हो गए।

लोमरोर ने इसके बाद विकेटकीपर भरत शर्मा (54) के साथ छठे विकेट के लिए 116 रन जोड़े। दीपक चाहर ने भी 38 गेंद में 35 रन की पारी खेली।

लोमरोर ने कुकना अजय सिंह (40) के साथ भी आठवें विकेट के लिए 118 रन की अटूट साझेदारी की।

लोमरोर ने अब तक 40 आईपीएल मुकाबलों में 527 रन बनाए है। वह पिछले सत्र में आरसीबी को हिस्सा थे जिसने उन्हें रिलीज कर दिया।

इससे मैच से पहले लोमरोर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सात शतक और 16 अर्धशतक जड़े।

नागपुर में गुजरात ने विदर्भ के खिलाफ छह विकेट पर 281 रन से आगे खेलते हुए 343 रन बनाए। विशाल जायसवाल ने 112 रन की पारी खेली जबकि प्रियांक पांचाल (88) और कप्तान चिंतन गजा (86) ने भी अर्धशतक जड़े।

विदर्भ की ओर से प्रफुल्ल हिंगे, आदित्य ठाकरे और निचिकेत भुटे ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

इसके जवाब में विदर्भ ने करूण नायर (नाबाद 81) और दानिश मालेवार (नाबाद 76) की पारियों की बदौलत दो विकेट पर 202 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा। नायर और दानिश तीसरे विकेट के लिए 152 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं।

धर्मशाला में पुडुचेरी के 85 रन के जवाब में हिमाचल प्रदेश ने नौ विकेट पर 436 रन बनाकर पारी घोषित की और 351 रन की विशाल बढ़त हासिल की। अंकित कलसी (105) ने शतक बड़ा जबकि रिषि धवन (70) और शुभम आरोड़ा (58) ने अर्धशतकीय पारियां खेली।

पुडुचेरी की ओर से गौरव यादव ने 133 रन पर पांच विकेट चटकाए।

पुडुचेरी ने दूसरी पारी में बेहतर शुरुआत करते हुए एक विकेट पर 59 रन बना लिए हैं।

हैदराबाद में हैदराबाद की टीम तन्मय अग्रवाल (159) के शतक के बावजूद 301 रन ही बना सकी।

इसके जवाब में आंध्र ने शेक रशीद (नाबाद 79) के नाबाद अर्धशतक की बदौलत दो विकेट पर 168 रन बना लिए हैं।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)